“महंगाई की मार: भोपाल और इंदौर में 35 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा प्याज, सरकार ने दी राहत”

देश में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, और कई शहरों में प्याज 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुका है। इस महंगाई के बीच सरकार ने नागरिकों को थोड़ी राहत देते हुए भोपाल और इंदौर में 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज बेचने का फैसला किया है। नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) द्वारा यह प्याज वितरित किया जा रहा है, जहां प्रत्येक ग्राहक को 2 किलो प्याज खरीदने की अनुमति दी जा रही है।

महंगाई से जूझ रही जनता को कुछ राहत देने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई है। प्याज के साथ अन्य सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। NCCF ने फिलहाल भोपाल और इंदौर में प्याज बेचने की शुरुआत की है, लेकिन आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी इसे सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

पिछले तीन दिनों में सरकार ने 200 क्विंटल प्याज बेचा है। भोपाल में अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर और 11 नंबर बस स्टॉप जैसे स्थानों पर वैन के माध्यम से यह प्याज बेचा जा रहा है, जिससे लोगों को महंगाई में थोड़ी राहत मिल सके।