हंगरी में विश्व कैडेट चैम्पियनशिप में भारत की जूनियर पहलवान प्रिया मलिक ने 73 किलो भार वर्ग में स्वसर्ण पदक जीता
हंगरी में विश्व कैडेट चैंपियनशिप में भारत की जूनियर पहलवान प्रिया मलिक ने 73 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। प्रिया ने वर्ष 2019 में खेलो इंडिया युवा खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।
शुक्रवार को जसकरण सिंह को 60 किलो फ्री स्टाइल में रजत पदक मिला। फाइनल में जसकरण को उजबेकिस्तान के कामरोनबेक कादामोव से हार का सामना करना पड़ा था।