भारत ने कल बिम्सटेक देशों के कृषि विशेषज्ञों की 8वीं बैठक की वर्चुअल मेज़बानी की

भारत ने कल बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) देशों के कृषि विशेषज्ञों की 8वीं बैठक की वर्चुअल मेज़बानी की।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने दिनभर चली बैठक की अध्‍यक्षता की। कृषि मंत्रालय ने बताया कि बैठक में बांग्‍लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्‍यांमां और थाईलैंड के कृषि मंत्रालयों के विशेषज्ञों ने बैठक में हिस्‍सा लिया।

बैठक दौरान महापात्र ने संयुक्‍त राष्‍ट्र खाद्य प्रणाली सम्‍मेलन – 2021 पर प्रकाश डाला और विश्‍वभर में कृषि और खाद्य प्रणालियों के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी दी।

बिम्‍सटेक के सदस्‍य देशों ने कृषि में स्‍नातकोत्‍तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए छह-छह सीटें प्रदान करने और अन्‍य उपायों के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की।