HomeSPORTSभारत को मिला 16वां गोल्ड मेडल, तीरंदाजी में किया करिश्मा

भारत को मिला 16वां गोल्ड मेडल, तीरंदाजी में किया करिश्मा

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस कर धमाका कर दिया है. अबतक भारत के खाते में 71 मेडल आ गए हैं जिसमें 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं, तीरंदाजी में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि साल 2018 के एशियन गेम्स में भारत ने कुल 70 मेडल जीते थे. यानी इस बार भारतीय दल एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 71 मेडल्स हासिल कर लिए हैं.

इसके अलावा आज शाम को भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. पिछले बार भी एशियन गेम्स में नीरज ने गोल्ड जीता था. ओलपिंक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज से यहां भी एक और गोल्ड की उम्मीद होगी. नीरज आज शाम 4:35 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. स्कॉव्श के अलावा बैडिमिंटन में पीवी सिंधू भी अपना मैच खेलने कोर्ट पर उतरेंगी.

वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपना सेमीफाइनल मैच साउथ कोरिया के खिलाफ खेलेगी.भारतीय एथलीट व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें कई मेडल आज आ सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments