बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में महिलाओं महिला से अभद्रता का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक सेवादार महिला को उठाकर बेरिकेड से बाहर फेंकते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक एसआई भी मौजूद रहें फिर भी उन्होंने उस सेवादार को नहीं रोका। वहीं इस वीडियो के सामने आते ही मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। नोएडा पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि, पंडाल में बहुत बुरी बात हुई। वह हमारा सेवादार नहीं था।