आयकर विभाग ने बेंगलुरू, सूरत, चंडीगढ और मोहाली में डिजिटल व्‍यापार और कचरा प्रबंधन से जुडे व्‍यापारियों के ठिकानों पर छापे मारे

आयकर विभाग ने डिजिटल मार्केटिंग और कचरा प्रबंधन कारोबार में लगे समूहों के यहां छापेमारी की है। पहला समूह डिजिटल मार्केटिंग और प्रचार प्रबंधन से जुडा है। उसके बेंगलूरू, सूरत, चंडीगढ और मोहाली स्थित सात परिसरों पर छापे मारे गये हैं।

केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अनुसार वहां से मिले आपत्तिजनक दस्‍तावेज से पता चलता है कि यह समूह एंट्री ऑपरेटर के माध्‍यम से आवास संबंधी प्रविष्टियां प्राप्‍त करता था। एंट्री ऑपरेटर ने माना है कि समूह की बेहिसाब आय नकद और हवाला  के जरिये भेजी जाती थी। दूसरा समूह ठोस कचरा प्रबंधन के कारोबार में लगा है। छापेमारी के दौरान मिले सबूतों से पता चला है कि यह समूह ठेका आगे देने और अपने खर्चों के फर्जी बिल बनाता है।

छापे के दौरान करीब सात करोड रूपये की बेहिसाब सम्‍पत्ति और 65 लाख रूपये के गहने मिले हैं।