STATE मध्य और दक्षिणी केरल में लगातार भारी वर्षा November 14, 2021 anil pusadkar केरल केरल में लगातार भारी वर्षा हो रही है। पश्चिमी हवाओं और अरब सागर पर बने चक्रवाती कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में वर्षा हो रही है, जिससे मध्य और दक्षिणी केरल सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।