शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ 22 जनवरी को दूरस्थ ग्राम आमामोरा से
गरियाबद :- राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद द्वारा 22 जनवरी 2021 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया जायेगा। यह अभियान 22 जनवरी से 26 फरवरी 2021 तक चलेगा।
जिसका शुभारंभ गरियबांद विकासखंड के दूरस्थ ग्राम आमामोरा (ओढ़) में किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर नवरत्न ने बताया कि 09 माह से 05 वर्ष तक के 52 हजार 464 बच्चों को विटामिन ‘ए‘ छः माह के अंतराल में एवं आयरन सिरप 6 माह से 5 वर्ष तक के 58 हजार 043 बच्चों को दिया जाना है।
गर्भवती महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड का वितरण प्रथम तिमाही पश्चात् दिया जाना है तथा बच्चों का वजन किया जाना व नियमित टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों को टीकाकृत किया जाना है।
अति कुपोषित बच्चे जो एस.ए.एम की श्रेणी में है, उन्हें चिन्हांकित कर पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती किया जायेगा तथा स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जायेगा।