इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के 35 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का शुभारंभ
गरियाबंद :- आज 20 जनवरी को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का शुभारंभ आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से मुख्य अतिथि एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, प्रभारी मंत्री जिला गरियाबंद ताम्रध्वज साहू, प्रदीप शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार, विधायक राजिम अमितेश शुक्ल, एम गीता कृषि उत्पादन आयुक्त एवं सचिव छ.ग. शासन एवं एस.के.पाटील, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद के द्वारा कृषक संगोष्ठी सह कृषि प्रर्दशनी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं विशेष अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत चंद्रकांत वर्मा थे।
इस कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र गरियाबंद के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ईश्वर सिंह के द्वारा साल श्रीफल से मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का स्वागत किया गया था एवं केन्द्र की गतिविधियों व प्रक्षेत्र की इकाईयो की जानकारी दी गई जैसे – उद्यानिकी इकाई, मशरूम इकाई, पशुपालन इकाई वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन इकाई की विस्तृत जानकारी दी गयी।
केन्द्र के मृदा विशेषज्ञ मनीष आर्या के द्वारा मृदा परीक्षण एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की जानकारी दी गयी एवं उद्यानिकी विशेषज्ञ डाॅ. ईशु साहू के दौरान उद्यानिकी एवं माॅडल पोषण वाटिका के बारे में किसानो की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ प्रवीण कुमार जामरे के द्वारा कृषि मशीनरी प्रदर्शनी की जानकारी व उद्यान में उपयोग होने वाली मशीनरी की विस्तृत जानकारी किसान भाईयो एवं बहनों को दी गयी,
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त कर्मचारीगण सरपंच एवं विभिन्न ग्राम के लगभग 50 से अधिक कृषकगण साथ ही साथ कृषि महाविद्यालय के रावे छात्र-छात्राएँ भी मौजूद रहें एवं अथितियों द्वारा कृषकों को पौद्य कटहल, अनार, नीबू अमरूद वितरित किए गये।