वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन द्वारा त्रिपुरा के गोमती जिले के किल्ला गांव में ‘माई पैड, माई राइट’ परियोजना का उद्घाटन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने त्रिपुरा के गोमती जिले के किल्ला गांव में नाबार्ड और नैब फाउंडेशन की ओर से शुरू की गई ‘माई पैड, माई राइट’ नामक एक परियोजना का उद्घाटन किया।
इस परियोजना का उद्देश्य वित्तीय मदद और पूंजीगत माध्यमों के जरिए ग्रामीण महिलाओं के लिए आजीविका के साधन उपलब्ध कराना और कठिन दिनों से जुडी स्वच्छता तक उनकी आसान पहुंच बनाना है।
केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर त्रिपुरा स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मोबाइल एटीएम वैन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन दक्षिण त्रिपुरा जिले की सभी ग्राम पंचायतों और ग्राम समितियों को कवर करेगी।
सीतारामन ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम (एमईडीपी) के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ भी बातचीत की।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना आज अपने सात वर्ष पूरे कर चुकी है। सरकार ने यह योजना इसलिए शुरू की थी ताकि हर गरीब व्यक्ति के पास एक बैंक खाता और एक रुपे कार्ड हो।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस बात से बेहद प्रभावित हैं कि प्रत्येक 100 जन धन खातों में से 55 महिलाओं के पास हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना की की मुख्य लाभार्थी महिलाएं हैं और वह ही इसका अधिकतम लाभ उठा रही हैं।