HomeNATIONALCHHATTISGARHसरकारी अस्पताल अर्जुन्दा परिसर में जेनेरिक मेडिकल का उद्घाटन...

सरकारी अस्पताल अर्जुन्दा परिसर में जेनेरिक मेडिकल का उद्घाटन…

बालोद : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के समर्थन पर बेहतरीन सप्लाई प्रबंधन और डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाएं लिखने की वजह से यह योजना सफल हो रहा है। इसी सिलसिले में बालोद जिला के अर्जुन्दा सरकारी अस्पताल से लगे परिसर पर जेनेरिक मेडिकल स्टोर खोले गए है जो आम लोगों को सस्ती दवा मुहैया कराएंगे जिसका उद्घाटन क्षेत्र के यशस्वी विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने किया और कहा कि सरकार की तरफ से जनऔषधि केंद्र में 80-90 परसेंट तक कम कीमतों पर दवाएं बेची जाती हैं. इन केंद्रों पर जेनेरिक दवाएं ही बेची जाती हैं. गरीबों के लिए शुरू की गई यह योजना काफी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी की दवाई निर्माण देखें तो एक ही तरह के सॉल्ट से बनती हैं लेकिन नाम का फर्क हो जाता है. जैसे कोई कंपनी बुखार की दवा पैरासिटामोलस को बेचती है. अगर पैरासिटामोल के नाम से बेचा जाए तो यह जेनेरिक दवा होगी अगर अन्य नाम से बेचा जाए तो वह ब्रांडेड कहलाएगी. सिर्फ ब्रांड के चलते दवा की कीमत में बड़ा अंतर आ जाता है. सच्चाई यह है कि दोनों दवाएं एक ही तरह का काम करती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments