HomeNATIONALCHHATTISGARHराज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह

राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह

आज दिनाँक 3 अक्टूबर को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन बैडमिंटन(पुरुष/महिला) प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 10 सेक्टरों रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, सरगुजा, रायगढ़, महासमुंद, के प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सी. एल. देवांगन ,अपर संचालक उच्च शिक्षा विभाग ने कहा खेल कैलेन्डर की शुरुआत इस महाविद्यालय से शुरू हो रही है।खेल हमेशा मनोरंजन के लिए खेलना चाहिए।जो बच्चे सेक्टर में क़वालीफाई होंगे उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। अतिथि द्वय के रूप में डॉ. विपिन शर्मा, डायरेक्टर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने कहा उच्च शिक्षा विभाग का पहला खेल आयोजन है उन्होंने विभिन्न सेक्टरों से आये प्रतिभगियों को शुभकामनाएं दी।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने स्वागत उद्बोधन में 10 सेक्टरों से आये छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल को खेलभावना से खेलना चाहिए उच्च शिक्षा विभाग ने बैडमिंटन के लिए हमारे महाविद्यालय को चुना यह हमारे लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम में डॉ. रामानंद यदु, समन्वयक शारीरिक शिक्षा उच्च शिक्षा विभाग एवं वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी चिन्हित महाविद्यालय ,उच्च शिक्षा विभाग से पर्यवेक्षक मीता नायक,छत्तीसगढ़ के 10 सेक्टरों से प्रतिभागी एवं क्रीड़ाधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कर्मिष्ट संभरकर, महाविद्यालय की प्राध्यापक आई. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. उषाकिरण अग्रवाल, डॉ. सविता मिश्रा,डॉ. नंदा गुरूवारा, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. मनीषा मिश्रा, डॉ. मनीषा महापात्र डॉ. रश्मि मिंज,डॉ. जया तिवारी ,श्रीमती चंद्रज्योति श्रीवास्तव,मंजू कोचे एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक,सहा. प्राध्यापक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना मिश्रा व आभार डॉ. शिप्रा बनर्जी ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments