HomeNATIONALCHHATTISGARHभीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने स्काउट्स-गाइड्स ने बनाया प्याऊ घर

भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने स्काउट्स-गाइड्स ने बनाया प्याऊ घर

वैभव चौधरी धमतरी।केवि के स्काउट्स-गाइड्स ने बनाये प्याऊ घर
केंद्रीय विद्यालय धमतरी के स्काउट गाइड प्रभारी हरेन्द्र साहू और सुरेश देवांगन के पहल पर स्काउट गाइड के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा विद्यालय के बाहर एक शीतल प्याऊ घर का निर्माण किया गया जिसका उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एस धुर्वे ने किया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने शिक्षकों एवं बच्चों को इस सेवा कार्य के लिए बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था करना एक परम पुनीत कार्य है। उन्होने कहा कि वर्तमान व्यावसायिक परिवेश में लोग पानी को भी व्यापार बना लिए है जो हमारी संस्कृति के प्रतिकूल है इसलिए यह नि: शुल्क प्याऊ घर जनमानस में सेवाभाव का संचार करेगा।शिक्षक हरेन्द्र साहू ने स्काउट गाइड के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को प्रतिदिन भलाई का कार्य करना चाहिए।वही पी के वर्मा ने बच्चों के कार्यों की सराहना करते हुए निरंतर समाज सेवा करते रहने के लिए सबको प्रेरित किया।इस अवसर पर स्काउट चिन्मय देवांगन ने सबको स्काउट प्रतिज्ञा दिलाई और रूपेन्द्र साहू ने जल संरक्षण आधारित नारे लगवाए। इस प्याऊ घर को बनाने में शिक्षक बी आर यादव, रीमन लाल, कमलप्रीत कौर, अमिता मैथ्यू, पी एल साहू, एस के गिरी और ज्योत्स्ना देवांगन, यमिनी, दीक्षा, गगन, मयंक, गिरीश, अंश, हिमांशु, पुष्कर आदि स्काउट्स – गाइड्स बच्चों का योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments