HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: पुलिस जनदर्शन में भुजिया जनजाति की महिला को मिली तत्काल राहत,...

Video: पुलिस जनदर्शन में भुजिया जनजाति की महिला को मिली तत्काल राहत, राजकुमारी को मिलेगी सहायता राशि

फारूख मेमन गरियाबंद। पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम में आज फिंगेश्वर से लेकर मैनपुर तक समस्याओं से पीड़ित लोग पहुंच अपनी वेदना सुनाई जिसमें विशेष रूप से नक्सल प्रभावित आमामोरो की रहने वाली भुजिया जनजाति की राजकुमारी बाई ने अपने पति के नक्सलियों के द्वारा की गई हत्या की मुआवजा की मांग की जिस पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने तत्काल वन विभाग को निर्देशित किया कि उक्त महिला को नियमानुसार जल्द से जल्द राहत प्रदान करें जिस पर वन विभाग ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि परसुराम की नक्सलियों द्वारा हत्या को लेकर व प्राकरण तैयार कर रहे हैं जल्द ही इन को मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा

आज पुलिस जनदर्शन के दूसरे सप्ताह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर एवं एसडीओपी गरियाबंद नायक की उपस्थिति में विभिन्न आवेदन पहुंचे हैं जिनमें प्रमुख रूप से आमा मोरा और की महिला राजकुमारी बाई ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा है कि  नक्सलियों के द्वारा उनके पति परसुराम को हत्या कर दिया है जिसका उन्हें  मुआवजा दिलाया जाए जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पहल करते हुए वन क्षेत्र होने के कारण वन विभाग से तत्परता पूर्वक मुआवजा की बात  जिस पर  वन विभाग ने बतलाया कि इस पर प्राकरण जारी है और जल्द ही मुआवजा दे दिया जाएगा ।वहीं सडौली गांव के लगभग 100 से अधिक लोगों ने जनदर्शन में पहुंच गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों को परेशान करने की बात कही है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जो संभव होगा उन्हें मदद किया जाएगा, लेकिन कोर्ट का अगर मामला है तो उसे  कोर्ट में ही जवाब देना होगा, वैसे गांव में शांति बहाल करना पुलिस का की प्राथमिक जिम्मेदारी है जिसे पुलिस निभाएगी। वहीं दूसरी ओर भेड्री के एक व्यक्ति ने रास्ते में आने जाने में रोक लगाने पर कुछ लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जांच करवाने की बात कही है । वही फिंगेश्वर क्षेत्र में बीते दिनों हुए 1 प्रकरण पर भी लोगों ने शिकायत किया है तथा फिंगेश्वर थाना पर कार्यवाही ना करने की बात कही है जिस पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर ने दिया है पुलिस अधीक्षक ने तत्परता पूर्वक  कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में शांति बहाली की बात कही है इस अवसर पर धबलपुर की कुछ महिलाओं ने पहुंचकर कमांडो फोर्स गठन करने हेतु महिलाओं ने मांग किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही महिला कमांडो का गठन करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments