रायपुर। अपने भानुप्रतापपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 39.75 करोड़ रुपए के 106 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 30.10 करोड़ रुपए के 101 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 9.64 करोड़ रुपए के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
सीएम बघेल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 13.64 करोड़ रुपए के 20 विकास कार्यों, जल संसाधन विभाग के 4.83 करोड़ रूपयों के 2 विकास कार्यों, समग्र शिक्षा अंतर्गत शाला भवन निर्माण के लिए 21.85 लाख रुपए, लोक निर्माण विभाग के 4.22 करोड़ रुपए के 2 विकास कार्यों, जिला खनिज संसथान न्यास निधी से 6.93 करोड़ लागत के 76 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के 3.46 करोड़ लागत के 2 विकास कार्यों, 5.71 करोड़ लागत से बने लोक निर्माण विभाग के 2 विकास कार्यो तथा सीएससी दुर्गूकोंदल में 46.95 लाख लागत से बने ऑपरेशन कक्ष का लोकार्पण भी किया।
स्थानीय जनजातीय संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण एवं आने वाली पीड़ियों को संस्कृति के गौरव को बढ़ाने हेतु भानुप्रतापपुर विधानसभा में 1.91 करोड़ लागत से बनाए जा रहे 23 गोटूलों एवं स्थानीय कलाकारों की कला को मंच प्रदान करने के लिए 1.30 करोड़ की लागत से 26 रंगमंचों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा 2.79 करोड़ की लागत से 14 गांवों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य गोदामों का निर्माण कराया जायेगा।