महाराष्‍ट्र के भंडारा जिले में लगभग एक लाख 47 हजार महिलाएं राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्‍व-सहायता समूह से जुड़ी हैं

महाराष्‍ट्र के भंडारा जिले में लगभग एक लाख 47 हजार महिलाएं राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्‍व-सहायता समूह से जुड़ी हैं।

इनमें से 35 हजार महिलाओं को मुर्गीपालन, सतत कृषि, जैविक कृषि, बकरी पालन, मत्‍स्‍य पालन आदि सहित विभिन्‍न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

वर्तमान में दो हजार एक सौ से ज्‍यादा छात्रों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और एक हजार दस छात्र विभिन्‍न स्‍थानों पर कार्य कर रहे हैं।

निकट भविष्‍य में ग्रामीण क्षेत्रों के तीन हजार छात्रों को स्‍व-रोजगार प्रशिक्षण प्रदान किए जाने का लक्ष्‍य है।

जिले में लगभग तीन सौ बैंक सखियां हैं। ये सखियां महिलाओं को सरकार की विभिन्‍न योजनाओं के लाभ प्राप्‍त करने में सहायता करती हैं।