बलरामपुर में एसडीएम ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर अवैध धान पकड़ा
बलरामपुर। राज्य में 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होते ही सीमा क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में प्रशासन ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए अवैध धान से भरी दो पिकअप गाड़ियां पकड़ीं। जानकारी के अनुसार, देर रात 3:30 बजे उत्तर प्रदेश से एक बिचौलिया अवैध धान बलरामपुर में खपाने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही एसडीएम ने टीम के साथ तुरंत पीछा किया और 5 किलोमीटर बाद रामचंद्रपुर क्षेत्र में दोनों वाहनों को घेरकर पकड़ा। वाहनों से कुल 200 बोरी अवैध धान जब्त किया गया। जिला प्रशासन अब आगे की कार्रवाई में जुटा है।
