HomeNATIONALCHHATTISGARHसंवेदनशील मामले में हुई तत्काल कार्यवाही,नाबालिग बच्चियों ने बैड अंकल को मम्मी...

संवेदनशील मामले में हुई तत्काल कार्यवाही,नाबालिग बच्चियों ने बैड अंकल को मम्मी से दूर रखने आयोग में की शिकायत

रायपुर। दो नाबालिग बच्चियों ने अपने मम्मी को बुलाने और बैड अंकल को मम्मी से दूर रखने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आवेदन की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नगर निगम कमिश्नर को फोन कर अनावेदिका को जोन कमिश्नर के साथ ल बुलाया। अनावेदिका माँ एआरआई के पद पर जोन में पदस्थ है। शासकीय सेवा में कार्यरत है और तीन बच्चों की मां है।

डेढ़ वर्षीय बेटे को अपने साथ रखी है और दो मासूम बच्चियों उम्र 7 वर्ष एवं 11 वर्ष को पिछले 4 माह से छोड़ रखा है। बच्चों का प्रकरण आयोग का संज्ञान का विषय नहीं है, लेकिन मानवीय दृष्टि के कारण जिला बाल संरक्षण अधिकारी को हस्तान्तरित किया गया है। साथ ही आवेदन के दस्तावेज भी सौंपी गई। नियमानुसार अपनी कार्यवाही की।


यह प्रकरण आयोग में पहली बार आया है। 11 एवं 7 वर्षीय बेटियों का आयोग के समक्ष आवेदन आया है। आयोग ने यह प्रकरण अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण तत्काल 24 घण्टे में ही कार्यवाही की। अनावेदिका माँ को दोनो बच्चियों को साथ रखने की समझाइश देने बाद भी मानी। अब इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही जिला बाल संरक्षण के अधिकारी करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments