पति ने पत्नी को शराब के नशे में पेट्रोल डाल कर लगाई आग, वारदात के बाद आरोपी पति फरार
हरदा | मध्यप्रदेश के हरदा जिले से है जहाँ,दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।कमताड़ी गांव में घरेलू विवाद के बीच एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया। परिजन उसे उपचार के लिए हरदा जिला अस्पताल लेकर आए, वहीं वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम कोथमी निवासी चंदू कोरकू ने ग्राम कमताड़ी के एक किसान के यहां गेंहू की फसल में पानी देने का ठेका लिया था। जहां खेत में बनी टपरी में वह अपनी पत्नी रेखा (21) और दो साल के बेटे के साथ रह रहा था। बच्चे के रोने की बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। उसके बाद जब वह बच्चे को लेकर सो रही थी।उस दौरान शराब के नशे में चंदू कोरकू ने अपनी पत्नी रेखा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई और अपनी जान बचाने के लिए पानी से भरी टंकी में कूद गई।