लखनऊ/रायपुर। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति ने अपनी प्रेमिका के कहने पर दुपट्टे से गला दबाकर अपनी पत्नी गीता की हत्या कर दी। बता दें कि दंपति के बच्चे भी हैं। अब उनका कोई सहारा ही नहीं बचा। क्योंकि पुलीस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टे को बरामद कर आरोपी पति और मेरठ निवासी उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के पति धर्मेंद्र ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग 7-8 साल से मेरठ के हसनपुर कदीम निवासी गुड्डी जाटव से चल रहा है। धर्मेंद्र का हसीनपुर कदीम में भी एक मकान और दर्जी की दुकान है।
गुड्डी काफी दिनों से शादी करने का दबाव बना रही है। गीता से छुटकारा पाने के लिए गुड्डी बार-बार उसे उकसा रही थी।
शनिवार को उसका पत्नी गीता से विवाद हो गया, जिसके चलते उसने दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी।