रायपुर। रेलवे प्रशासन यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने लगातार सुविधाजनक निर्णय ले रहा हैम अधिकाधिक यात्रियों को लाभान्वित करने अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध हो सकेगी। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से चलने वाली गाड़ी में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस में 2 अतिरिक्त एसी थ्री कोच की सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस में 1अप्रैल से 28 जून तक और गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में 2 अप्रैल से 29 जून तक उपलब्ध रहेगी।
हमसफर एक्सप्रेस में लगेंगे 2 अतिरिक्त कोच,अधिक यात्रियों को मिलेंगी कंफर्म बर्थ
RELATED ARTICLES