ग्राम पंचायत अकलवारा में घर-घर कोरोना सर्वे अभियान शुरू
जनजागरण अभियान एवम जागरूकता अभियान से ही कोरोना को हराना हैं।
छुरा:– जिला एवम जनपद के उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत अकलवारा के सचिव धनेश साहू, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवम मितानिनों के द्वारा आज अकलवारा में घर-घर जाकर कोरोना सर्वे का कार्य किया गया।इनके द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य को, ग्रामवासियों ने सराहना पूर्ण कार्य बताया गया एवम सर्वे के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचने के लिये, जागरूक सन्देश भी दिया जा रहा है।क्योंकि जनजागरण से ही कोरोना पर काबू पाया जा सकता हैं।