आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, अफगानी-रूसी महिला समेत 3 की मौत

उत्तर प्रदेश | ईटावा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ है | इस हादसे में एक अफगानी और एक रूसी महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई | वहीं 3 लोग जख्मी हो गए | इनमें भी तीन लोगों की हालत नाजुक है | फिलहाल इन सभी घायलों को सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है | पुलिस के मुताबिक कार में सवार यह सभी लोग लखनऊ से कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे | इस दौरान एक्सप्रेस वे पर यह कार बहुत तेज रफ्तार में जा रही थी | इसी दौरान इनकी कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही गाड़ी में टक्कर मार दिया |

यह हादसा इटावा जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 125 के पास खरगुआ गांव के पास हुआ | इटावा से एसएसपी संजय कुमार के मुताबिक यह सभी लोग लखनऊ से कार में सवार होकर दिल्ली के लिए जा रहे थे | इस हादसे में इनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है | इस हादसे में कार के ड्राइवर संजीव कुमार, तीन सगी बहनें क्रिस्टन उर्फ तबस्सुम (20), आतिफा (25), नाज (30) के अलावा कैथरीन और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए |

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा और ऊसराहार थाने की पुलिस ने सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान नाज, कैथरीन और कार चालक संजीव कुमार की मौत हो गई | उन्होंने बताया कि सभी घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है | देर रात हुए इस हादसे के तत्काल बाद इटावा मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह राघव, ताखा उप जिलाधिकारी श्वेता मिश्रा और उसराहार थाना प्रभारी मंसूर अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे |

इन अधिकारियों ने तत्काल राहत कार्य शुरू कराया है | पुलिस के मुताबिक कार का चालक संजीव कुमार पुत्र राजवीर सिंह दिल्ली में तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविंदपुरी का रहने वाला था | उसका पड़ोसी राहुल भी उसके साथ दिल्ली से लखनऊ घूमने के लिए गया था | इनके साथ अफगानिस्तान में रहने वाली मूल रूप से जंगपुरा दिल्ली की तीन सगी बहनें क्रिशटीन, आतिफा और कुमारी नाज भी लखनऊ गई थीं | इनके साथ रूसी महिला कैटरीना भी थी |