गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत पहले के उद्देश्य से काम करते हैं
नई दिल्ली :- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडिया फर्स्ट के आधार पर काम करते है। प्रधानमंत्री का उद्देश्य सत्ता में बने रहना नहीं बल्कि अपने देश को बदलना है। अमित शाह ने मोदी को एक बडा सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात से दिल्ली तक नया विकास मॉडल स्थापित किया है।
शाह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है।
संसद टीवी को दिए साक्षात्कार में शाह ने कहा कि मोदी लोकतंत्र में सबसे ज्यादा विश्वास रखते हैं।
प्रधानमंत्री के साथ लंबे समय से काम करनो के अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी धैयपूर्वक सभी को सुनते हैं और उनकी राय का महत्व समझने के बाद ही कोई निर्णय लेते हैं।
शाह ने कहा कि उनसे राजनीतिक मतभेद रखने वाले लोग सच्चाई को तोड़-मरोड़कर उन की छवि खराब करने की कोशिश में लगे हैं।