HomeNATIONALCHHATTISGARHगृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिन के रायपुर प्रवास पर

गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिन के रायपुर प्रवास पर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर आ रहे है। पिछले 70 दिनों में शाह का ये चौथा दौरा हैं। रायपुर पहुंच रहे अमित शाह सूबे की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र पेश करने के साथ ही बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक करेंगे। शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के साथ ही बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने की चर्चा तेज हो गयी है।

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। राजनीति दल सियासी बिसात बिछाकर एक-दूसरे को घेरने में जुट गयी है। वही दूसरी तरफ प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्ष में बैठी बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर जीत की रणनीति पर काम कर रहा है। सत्ता का वनवास काट रही बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ऐढ़ी-चोटी का जोर लगाये हुए है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री 1 सितंबर की शाम 6:40 बजे नियमित फ्लाइट से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि अपने दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस दौरान प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए माहौल तैयार करेंगे।

नवा रायपुर के डूमरतराई स्थित भजापा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी पदाधिकारियों की मैराथन बैठकें लेंगे। इसके बाद 2 सितंबर की सुबह 11 बजे साइंस कॉलेज स्थित प. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे अर्जुन्दा सरायपाली में जनजाति समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

सियासी गलियारे में चर्चा इस बात की भी है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए अमित शाह आरोप पत्र साथ लेकर आएंगे। करीब एक महीने पहले बीजेपी की आरोप पत्र समिति ने शाह को आरोपों का पुलिंदा सौंपा था। इन सभी आरोपों को लेकर क्या रूपरेखा बनेगी, इसकी प्रदेश के बीजेपी नेताओं को अधिक जानकारी नही होने की बात कही जा रही है। चर्चा है कि इसके लिए एक टीम बनी है, जो सरकार को घेरने के लिए बन रहे आरोप पत्र पर विशेष रूप से काम कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री आरोप पत्र जारी करने के बाद महासुमंद जिले के खैरमाल, अर्जुन्दा और सराईपाली के लिए रवाना होंगे। यहां पर जनजातियों की ओर से शाह का स्वागत कार्यक्रम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments