गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और गुपकर गठबंधन पर जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाने का आरोप लगाया

नई दिल्ली :- केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कांग्रेस और गुपकर गठबंधन पर आरोप लगाया कि वे जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के उन अधिकारों को छीनना चाहते हैं जिन्हें केंद्र ने धारा 370 को हटाकर सुनिश्चित किया है।

अपने कई ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि गुपकर गिरोह चाहता है कि विदेशी शक्तियां जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करें। उन्होंने गुपकर गठबंधन पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया। गृहमंत्री ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वे गुपकर गिरोह के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं।

उन्‍होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। शाह ने कहा कि देशवासी अब राष्ट्रहित के खिलाफ अपवित्र वैश्विक गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे।