अजमेर शरीफ दरगाह के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा भेजी गई पवित्र चादर: मुख्यमंत्री ने की अमन और तरक्की की दुआ

रायपुर:  अजमेर शरीफ में सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) के 813वें उर्स मुबारक के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की ओर से पवित्र चादर पेश की। इस महत्वपूर्ण मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देश के लिए शांति, समृद्धि, खुशहाली और तरक्की की प्रार्थनाएं कीं।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक खास समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पवित्र चादर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों को सौंपा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ख्वाजा गरीब नवाज की रहमत सभी को प्रेरणा, विश्वास और सहयोग प्रदान करेगी।