पटना। बिहार की राजधानी आज की पटना, यानी प्राचीन पाटलिपुत्र का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है। अब इतिहास के पन्नों से इसी पाटलिपुत्र से जुड़ी कई अहम जानकारियों को जुटाने के लिए खुदाई का काम शुरू होने वाला है। पुराना पटना यानि पटना सिटी के नीचे पाटलिपुत्र होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अब गौरवशाली पाटलिपुत्र के इतिहास को जानने के लिए पटना के कई महत्वपूर्ण जगहों पर खुदाई की जाएगी। बिहार सरकार ने आईआईटी कानपुर की टीम को चिह्नित स्थलों के सर्वे का काम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार सर्वे कराया जाएगा। फिर ऐतिहासिक पाटलिपुत्र को खोजा जाएगा।