सनातन धर्म’ के खिलाफ DMK के नेता एवं तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शर्मा ने कहा है कि उन्हें स्टालिन से खास दिक्कत नहीं है, बल्कि कांग्रेस से है। बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने ‘सनातन धर्म’ की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू के बुखार से की थी और कहा था कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि इन्हें पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए।