महाराष्ट्र में लगातार कोविड के सबसे ज्यादा दैनिक मामले; छह राज्यों में नये रोगियों की संख्या में निरंतर वृद्धि
नई दिल्ली :- महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ और तमिलनाडु में कोविड के नये मामले लगातार बढ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में 80 दशमलव 9 प्रतिशत नये मामलों की पुष्टि हुई।
महाराष्ट्र में लगातार सबसे ज्यादा 24 हजार 645 नये मामले सामने आए। इसके बाद पंजाब में दो हजार 299 जबकि गुजरात में एक हजार 640 कोरोना से संक्रमित रोगी मिले।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि दस राज्यों में दैनिक मामलों में बढोतरी देखी जा रही है। ये राज्य हैं– महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्यप्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान।