नई दिल्ली: नेपाल के अधिकारियों ने बताया कि पांच विदेशी नागरिकों के साथ छह लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह लापता हो गया. सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा, “हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया.”
उन्होंने आगे बताया, “कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे (स्थानीय समय) पर रडार से उतर गया. लापता हेलिकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक सवार थे. कैप्टन चेत गुरुंग द्वारा संचालित हेलिकॉप्टर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.