HomeNATIONALCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ के तीन जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते 2 दिनों से रायपुर राजधानी, दुर्ग, बलौदाबाजार और आसपास के जिलों सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और बहरहाल, यही स्थिति रहने की संभावना है। प्रदेश में जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं।

जानें जिले का मिजाज
रायपुर – आज बादल छाए रहेंगे। दोपहर, शाम या देर रात को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
बेमेतरा – आज यहां बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग ने यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
बिलासपुर – आज बिलासपुर जिले में बादल छाए रहेंगे,यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
महासमुंद- यहां भी बीती रात बारिश हुई है आज यहां बादल छाए रहेंगे और मौसम विभाग ने यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
कोरबा- आज यहां भी बादल छाए रहेंगे कुछ जगहों पर बारिश भी होगी।
जशपुर- आज यहां अधिकांश जगहों पर बारिश होगी जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है।
कांकेर- आज भी मौसम विभाग ने मध्यम बारिश की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
गरियाबंद- यहां भी बीती रात बारिश हुई है, आज और कल बारिश के आसार है।
बलौदाबाजार- कुछ जगहों पर यहां तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
रायगढ़- आज भी इसी तरह का मौसम बने रहने के आसार हैं।
दंतेवाड़ा – कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है, अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
सुकमा – मौसम विभाग ने सुकमा जिले में ज्यादातर जगहों पर बारिश होगी, हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं, कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है।
सूरजपुर – जिले में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

जानें कैसा है मानसून का हाल
रायपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने मानसूनी सक्रियता को लेकर कहा कि मानसूनी द्रोणिका का पश्चिमी छोर सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर है और अगले 6-7 दिनों तक इसी तरह की स्थिति में बने रहने की संभावना है,जबकि पूर्वी छोर पटना, देवघर, डायमंड हार्बर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है। जबकि एक द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से पूर्वी असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

मौसम विभाग ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रवात पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर तक विस्तारित है। आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments