स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया
राजनांदगांव :- स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने 31 अक्टूबर को याने कल वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोविड-19 हॉस्पिटल पेण्ड्री के परिसर में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण धकेता, पार्षद व चेयरमेन निगम सदस्य श्रीमती सुनीता फडऩवीस, शारदा तिवारी, वार्ड पार्षद पिंकी साहू, श्री गोमेन्द्र नेताम, जिला नगरीय निकाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष व मेडिकल कालेज सदस्य श्री अशोक फडऩवीस, समाजसेवी श्री अनीस खान,
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, मेडिकल कालेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, मेडिकल कॉलेज के श्री देवेन्द्र चौबे, कार्यपालन अभियंता नगर निगम श्री दीपक जोशी, इंजीनियर कामना यादव, सब इंजिनियर श्री हरिनारायण, श्री नरेश साहू, श्री सचिन टुराटे, श्री अनीस खान एवं मेडिकल कालेज और नगर निगम स्टाफ आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।