हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP ने तीसरी सूची में 11 और उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, कुल 40 सीटों पर हुआ ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची के साथ ही पार्टी अब तक 40 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

भाजपा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सतीश यादव को रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि भाजपा से आए सुनील राव को अटेली से टिकट दिया गया है। कांग्रेस से AAP में शामिल हुए भीम सिंह राठी को रादौर से मैदान में उतारा गया है। सबसे चर्चित मुकाबला गढ़ी सांपला-किलोई सीट पर होने वाला है, जहां AAP ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रवीण गुसखानी को उतारा है।

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में नीलोखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा, और झज्जर से महेंद्र दहिया जैसे नाम शामिल हैं। इससे पहले जारी दूसरी सूची में रीता बामनिया (साढौरा), किशन बजाज (थानेसर), और हवा सिंह (इंद्री) को टिकट मिला था।

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 5 अक्टूबर को होंगे, और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। शुरू में कांग्रेस के साथ गठबंधन की अटकलों के बावजूद, AAP ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।