रायपुर/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में छात्रा ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां सूरजपुर के जरही कालोनी में गुरुवार को एक 17 वर्षीय छात्रा की सुने मकान में संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकी लाश मिली है। इसके साथ ही छात्रा के हाथ में एक लड़के का नाम पेन से लिखा हुआ मिला है। जिसके बाद वहां के रहवासी हत्या की आशंका जाता रहे है, और अब जन आक्रोश बढ़ रहा है। वहीं लोग थाने का घेराव कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, जरही कालोनी निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा के पिता जी की इलाज के लिए परिजन बिलासपुर गए हुए थे। ऐसे में छात्रा घर पर अकेली थी। जहां गुरुवार को छात्रा स्कूल से घर लौटी और जब शाम को उसके चाचा घर पहुंचे तो संदिग्ध हालत में लाश फांसी पर लटकी हुई मिली। जहां छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं मृत छात्रा के हाथ मे संदिग्ध स्थिति में एक लड़के का नाम भी लिखा हुआ है. ऐसे में बीते रात स्थानीय लोगो ने भटगांव थाने पहुंचकर हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किए है. वही लोग सोशल मीडिया का सहारा लेकर आंदोलन की भी तैयारी कर रहे है। ऐसे में जिले के एडिशनल एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिसके बाद जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।