HomeNATIONALCHHATTISGARHसरगुजा संभाग में आधा दर्जन हाथी बेहोश होकर जमीन पर गिरे, मौके...

सरगुजा संभाग में आधा दर्जन हाथी बेहोश होकर जमीन पर गिरे, मौके पर वन विभाग की टीम रवाना

रायपुर/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिहारपुर वनपरीक्षेत्र के शिवबहरा गांव में लगभग 6 से 7 हाथी बेहोश होकर गिर गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक जंगल के भीतर कई हाथी बेहोश पड़े और उठने का कोशिश कर रहे हैं लेकिन उठ नहीं पा रहे हैं। आशंका जताई है कि घर में रखे अनाज और खेत में लगे फसल को खाने के दौरान हाथियों ने कीटनाशक भी खा लिया है हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना आई है कि कुछ हाथी बेहोश है। डीएफओ मौके के लिए रवाना हो गए हैं प्रशासनिक टीम को भी सहयोग के लिए अलर्ट रखा है। गौरतलब है कि कल 30 हाथी का दल मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे इलाके में प्रवेश कर सक्रिय था। इस दल ने रात को कुछ ग्रामीणों के घर को थोड़ा और खेत में रखा अनाज खाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments