HomeNATIONALCHHATTISGARHभाजपा में लौटे सतनामी समाज के गुरु बालदास अपने पुत्र और समर्थकों...

भाजपा में लौटे सतनामी समाज के गुरु बालदास अपने पुत्र और समर्थकों के साथ …

CG Political News: सामाजिक तौर पर बहुत उपेक्षा हुई है. भेदभाव किया. समाज के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया. सम्मान मिला तो इधर आ गए. सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास ने यह बात भाजपा में प्रवेश से पहले मीडिया से चर्चा में कांग्रेस पर आरोप मढ़ते हुए कही. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बेटे गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी की है.

बता दें कि सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास आज भाजपा में प्रवेश करने जा रहा हैं. रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव के पहले गुरु बालदास कांग्रेस में शामिल हुए थे. लेकिन कोई पद नहीं मिलने से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे.

गुरु बालदास का प्रदेश के एससी सीटों पर बड़ा प्रभाव है. छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के लिए 10 सीट आरक्षित है, वहीं लगभग 50 सीटों पर अनुसूचित जाति का सीधा प्रभाव है. गुरु बालदास को पार्टी में प्रवेश कर भाजपा सतनामी समाज के वोट बैंक को साधने का काम कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments