आरंग। आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी गुलशन साहू ने प्राथमिक शाला चोरभट्ठी में स्कूल के बच्चों को बुलाकर स्टाफ की मौजूदगी में मिठाई बांट कर अपना जन्मदिन मनाया, साथ ही सभी बच्चों को अपनी और से पेन, कॉपी, वर्णमाला पहाड़ा, चॉकलेट,भेंट करते हुए सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों एवं शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुलशन कुमार साहू मिडिया प्रभारी- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग व उपाध्यक्ष-छ. ग प्रदेश आई.टी.सेल आरंग विधानसभा,शाला विकास समिति के अध्यक्ष व कांग्रेस बुथ उपाध्यक्ष- घनश्याम बंजारे, कांग्रेस बुथ अध्यक्ष- उमेश कुमार साहू द्वारा एवं प्राचार्य व अन्य शिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं देते हुए, नए कक्षा में प्रवेश के लिए बधाई दिया।, ग्रामवासियों के बच्चें शिक्षा के क्षेत्र में रुचि दिखाते हुए मन लगाकर पढाई करें तथा अपने घर-परिवार व ग्रामवासी का नाम रौशन करें।
गृह ग्राम चोरभट्ठी में आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मिडिया प्रभारी गुलशन साहू ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
RELATED ARTICLES