खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 धान खरीदी हेतु बारदाने की व्यवस्था हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
पीडीएस के बारदाने वर्ष 2020-21 की धान खरीदी के कार्य हेतु सुरक्षित रखें जायें – कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल
महासमुंद 30 सितंबर 2020 / खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु बारदाना व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,मंत्रालय द्वारा आज दिशा-निर्देश जारी किए है। जारी आदेश में कहा गया है कि खाद्य विभाग भारत शासन के साथ दिनांक 29 सितम्बर 2020 को हुई वीडियों कॉन्फ्रेस में भारत शासन द्वारा अवगत कराया गया कि कोराना महामारी के कारण नये जूट बारदाने का उत्पादन कार्य प्रभावित होने से नये जूट बारदाने की आपूर्ति राज्य की आवश्यकता एवं माग अनुसार किया जाना संभव नहीं है। उपरोक्त स्थिति में नये जूट बारदाने की आपूर्ति अपेक्षाकृत कम होने से उसकी पूर्ति पीडीएस के जूट बारदाने से करनी पड़ेगी । इसके लिए उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण के पश्चात बचत पीडीएस के जूट बारदानों को केवल धान खरीदी हेतु सुरक्षित रूप से रखा जाना जरूरी है । कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने खाद्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत खाद्य, सहकारिता, विपणन एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्ष 2020-21 की धान खरीदी को बेहतर ढंग से संपादित करने के लिए खादय सचिव छत्तीसगढ के निर्देशों के तहत जिले की सभी सरकारी उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध बारदाने को केवल धान खरीदी कार्य हेतु उपयोग मे लाये जाने की व्यवस्था अविलंब निर्मित की जाये। इन बारदानों का अन्य कार्यो हेतु विक्रय नहीं किया जाये। इस बात को सुनिश्चित करने के लिये जिला खाद्य कार्यालय से निर्देश जारी किये गये है जिसके अनुसार पीडीएस बारदानो के विक्रय पर भी आगामी आदेश तक रोक लगायी गयी है । कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने विभागीय अधिकारियों को सरकारी उचित मूल्य की दुकानों में उपलब्ध पीडीएस बारदाने का एकत्रीकरण शासन द्वारा पूर्व में दिए गये निर्देशानुसार किये जाने एवं वर्ष 2020-21 की धान खरीदी के दौरान उक्त बारदाने उपलब्ध कराये जाये और जिले में इक्कठे किए गए पीडीएस बारदाने की समय-समय पर मॉनिटरिंग भी की जाये । उपपंजीयक सहकारी संस्था के द्वारा जिले मे समितियों को इस संबंध मे आदेश जारी किये गये हैं कि समिति में पीडीएस बारदाने को सुरक्षित रखा जावे एवं बारदानो की उपलब्धता की जानकारी दिए गए निर्देशानुसार सॉफ्टवेयर में की जाये ।