मुंबई। आईपीएल 2022 का शानदार आगाज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। पहला मुकाबला केकेआर और डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुआ। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच 9 बोल शेष रहते हुए 6 विकेट से जीता। रविन्द्र जडेजा की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 132 रनों का टारगेट केकेआर को दिया। सीएसके की टीम 5 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। लड़खड़ाती पारी को महेंद्र सिंह धोनी ने सहारा दिया। धोनी के शानदार नाबाद अर्द्ध शतक की बदौलत सीएसके 131 रनों तक पहुंच सकी। इधर श्रेयस अय्यर की अगुआई में बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने लक्ष्य को 18.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल किया। अजिंक्य रहाणे ने शानदार 44 रनों की पारी खेली।