सतीश साहू
जगदलपुर राज्यपाल अनुसुईया उइके ने रविवार को युवोदय अकादमी के शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान युवोदय एकेडमी की कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी भी ली।
कलेक्टर रजत बंसल ने इस दौरान बताया कि नीट आदि कठिन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कोरोना के कारण आई समस्या को दूर करने के लिए युवोदय एकेडमी की स्थापना करते हुए शासकीय शिक्षकों के माध्यम से तैयारी को निर्बाध रखा गया। राज्यपाल उइके ने बच्चों की शिक्षा को निर्बाध बनाये रखने के लिए किए गए इस प्रयास के लिए कलेक्टर बंसल की सराहना की।
उन्होंने बच्चो को कोचिंग देने वाले शिक्षक अलेक्जेंडर एम चेरियन, श्रीनिवास राव, मनीष श्रीवास्तव एवम संजीव बिस्वास को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए आज राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान बताया गया कि यूवोदय अकादमी से कोचिंग लेकर नीट परीक्षा देने वाले 32 बच्चों ने नीट क्वालीफाई कर बस्तर का नाम रोशन किया है। कुछ बच्चे नर्सिंग ,फार्मेसी , वेटेनरी की परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की है।
इन्ही में से एक पार्वती कोकड़े ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज कांकेर में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश की पात्रता प्राप्त की।बकावंड विकासखण्ड के बोरीगांव की पार्वती के पिता घनश्याम गरीब किसान मजदूर हैं और माता रामबती भी खेती में हाथ बटाती हैं। पांच बहन एक भाई में सबसे छोटी बेटी पार्वती ने अपने सपनों को पंख दिया है। यूवोदय अकादमी सरकारी शिक्षकों द्वारा संचालित राज्य ही नही देश का पहला नवाचार है। युवोदय अकादमी द्वारा बनाए गए नोट्स एवम वीडियो पूरे देश में देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है।
यहां ऑफलाइन क्लास के साथ ही साथ ऑन लाइन क्लास के माध्यम से भी मार्गदर्शन दिया जा रहा है, जिसका लाभ जिले के साथ प्रदेश ही नही पूरे देश के बच्चे उठा रहे हैं ।इस अवसर पर बस्तर संभाग कमिश्नर श्याम धावड़े , आईजी पी सुंदरराज, कलेक्टर रजत बंसल, एसपी जितेंद्र मीणा , अपर कलेक्टर अरविंद इक्का ,एसडीएम दिनेश नाग एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।