सरकार ने म्युकोरमिकोसिस से निदान के लिए लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन के उत्पादन के वास्‍ते पांच और कंपनियों को लाइसेंस जारी किये

नई दिल्ली :- केन्‍द्र सरकार म्‍यूकोरमाईकोसिस यानी फंगस से निपटने के लिए लिपोसोमल एम्‍फोटेरिसिन-बी इंजेक्‍शन की उपलब्‍धता बढाने के हरसंभव प्रयास कर रही है।

सरकार ने इसका उत्‍पादन बढाने के लिए पांच और कम्‍पनियों को लाइसेंस दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिस किसी देश में यह उपलब्‍ध है, इसे मंगवा लिया जाये। दुनियाभर में भारतीय दूतावास इस औषधि को प्राप्‍त करने के प्रयास कर रहे हैं।

अमरीका के गिलियेट साइंसेज की मदद से इसे हासिल किया जा रहा है। गिलियेट साइंसेज मिलान के जरिये भारत को एम्‍बिसोम की आपूर्ति पर तेजी से काम कर रहा है।

अब तक एक लाख 21 हजार से अधिक शीशीयां भारत पहुंच चुकी हैं। 85 हजार और शीशीयां भी आने वाली हैं। कम्‍पनी भारत को इसकी दस लाख डोज दे सकती है।