नया रायपुर में सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल हब की स्थापना को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : वित्त मंत्री ओपी चौधरी
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार केवल बड़े इवेंट करने के बजाय परिणामोन्मुखी (आउटकम ओरिएंटेड) निवेश पर ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उद्योग मंत्री दिल्ली-मुंबई से 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश लाने की प्रक्रिया में हैं। नया रायपुर को सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब ठोस निवेश दिखने लगेगा, तभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) आयोजित करना फायदेमंद होगा।