सोने की कीमत 51 हज़ार के पार

नई दिल्ली :- दिल्‍ली सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम 95 रुपए गिरकर 51 ह‍जार चार सौ पांच रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। कमजोर वैश्‍विक संकेतों और रुपए मे मजबूती के बीच, सोने में गिरावट देखी गई। चांदी पांच सौ चार रुपए टूटकर 63 हजार चार सौ 25 रुपए प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर आ गई। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना एक हजार नौ सौ 18 डॉलर और 80 सैंट पर रहा। चांदी भी गिरकर 25 डॉलर प्रति ऑन्‍स के आस-पास बनी रही।