रायपुर। थाना गोलबाजार क्षेत्र के रवि भवन में तिरूपति नावेल्टी केप हाउस से लाख रुपए से अधिक कीमत के यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। दुकान संचालक के खिलाफ थाना गोलबाजार में धारा 51, 63 काॅपी राइट एक्ट का केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक दुकान संचालक आकाश नागवानी ( 31 वर्ष) निवासी अमलीडीह है। आरोपी रविभवन के भूतल में तिरूपती नावेल्टी केप हाउस का संचालक है। मामले में प्रार्थी मुकेश कुमार निवासी न्यू दिल्ली ने थाना गोलबाजार में शिकायत की थी। मुकेश यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी न्यू दिल्ली में फील्ड मैनेजर के पद पर कार्यरत है। मुकेश ने पुलिस को बताया था कि तिरूपति नावेल्टी केप हाउस का संचालक यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली उत्पदों की बिक्री कर रहा था। इस पर थाना गोलबाजार पुलिस की टीम ने दुकान में दबिश दी। इस दौरान दुकान ने यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद नाईक केप्स कुल 540 नग कुल कीमती 1,08,000 रुपए, नाईक के मोजे कुल 120 नग कुल कीमती 6000 रुपए, पोलो केप्स कुल 212 नग कुल कीमती 31,800 रुपए, पोलो के ग्लब्ज कुल 120 नग कुल कीमती 12,000 रुपए, अंडर आरमोर केप्स कुल 497 नग कुल कीमती 99,400 रुपए जबत किए गए। जब्त सामान की कुल कीमत 2,57,200 रुपए आंकी गई।
गोलबाजार पुलिस ने रवि भवन के एक दुकान संचालक को किया गिरफ्तार,2.57 लाख रुपए का डुप्लीकेट सामान जब्त
RELATED ARTICLES