फारुख मेमन गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने गरियाबंद जिले के विभिन्न थानों के टी.आई .को नए पदभार देते हुए उन्हें विभिन्न थानों मे पदस्थ किये गए हैं। दरअसल बीते दिनों हुए 7 से अधिक टीआई के स्थानांतरण के बाद बहुत से स्थान रिक्त हो गए थे और नये निरीक्षकों के आगमन के पश्चात आज पुलिस अधीक्षक ने नए निरीक्षकों को नए पदस्थापना आदेश जारी किया है जिनमें 11 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को विभिन्न स्थानों पर पदस्थ किया गया है जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है गरियाबंद सिटी कोतवाली के नए निरीक्षक गौतम चंद गांवडे को बनाया गया है। राजिम में नए निरीक्षक के रूप में राहुल तिवारी पदस्थ किए गए हैं। इसी तरह फिंगेश्वर में सुशील मलिक पदस्थ किए गए हैं। शतरसील टोप्पो को छुरा का थाना प्रभारी बनाया गया इसी तरह मैनपुर में थाना प्रभारी के रूप में सूर्यकांत भरद्वाज पदस्थ किए गए। शोभा में जय सिंह ध्रुव पदस्त गए हैं तो गरियाबंद अजक के प्रभारी के रूप में रानू गुर्दे को पदस्थ किया गया है। और संतोष कुमार साहू को डीसीबी डीसीजी गरियाबंद में पदस्थ किया गया है, पहली खान्ड में संतोष जायसवाल (उप निरीक्षक) बनाये गये है तथा अमलीपदर में चंदन मरकाम को एवं नवीन राजपूत को आरक्षित केंद्र गरियाबंद में पदस्थ किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर से चर्चा करने पर वे कहते हैं नए थाना प्रभारियों के आने से लाइन ऑर्डर के साथ ही विभागीय कसावट आएगी तथा कानून व्यवस्था में मजबूती आएगी, अपराधियों पर अंकुश लगेंगे सभी नए थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी के साथ करें तथा कानून व्यवस्था में कसावट लाएं आम जनों व सभ्य नागरिकों के साथ आपसी संबंधों को मजबूत करें।