HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक ने किया पदभार ग्रहण

Video: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक ने किया पदभार ग्रहण

फारुख मेमन गरियाबंद। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर प्रभात मलिक ने अधिकारियों की टी.एल.बैठक मे परिचय प्राप्त कर विभागों के माध्यम से संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की संक्षिप्त समीक्षा की साथ ही जिलाधीश की उपस्थिति में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में 35 आवेदन विभिन्न समस्या एवं मांग प्राप्त हुए जिस पर तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही विभागों को प्राप्त ओवदनों का निराकरण समयावधि के भीतर हो। अधिकारी प्रकरण लंबित न रखे।
कलेक्टर ने जिले में मनरेगा के तहत निर्माण कार्य, गौठान एवं चारागाह निर्माण, वन विभाग में स्वीकृत आवर्ती चराई, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, राजस्व प्रकरण,वन अधिकार पट्टा वितरण, लोक सेवा केन्द्र के प्रकरण, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक, जल-जीवन मिशन, तथा किसान क्रेडिट कार्ड के अद्यतन स्थिति की विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली।  अविवादीत नामांतरण एवं सीमांकन के प्ररकरण लंबित न रखा जाए। इसी प्रकार ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरण का निराकरण किया जाए। समय-सीमा संबंधी मूल आवेदन संबंधित विभाग में होना चाहिए, साथ ही 31 जनवरी तक के समय-सीमा से संबंधित लंबित प्रकरण अधिकारी अपने स्तर से निराकृत कराना सुनिश्चित करे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 35 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर  जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर, एसडीएम गरियाबंद विश्वदीप, एसडीएम राजिम  अविनाश भोई, एसडीएम देवभोग टी.आर. देवांगन, सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments