HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक पहुंचे दूरस्थ वनांचल में बसे राजीव गोद...

Video: गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक पहुंचे दूरस्थ वनांचल में बसे राजीव गोद ग्राम कुल्हाड़ी घाट

फारुख मेमन गरियाबंद। नवपदस्थ जिलाधीश प्रभात मलिक जिले के प्रथम दौरे में मैनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल में बसे राजीव गोद ग्राम कमार बाहुल्य गांव कुल्हाड़ी घाट पहुंचकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारियां ली साथ ही मैनपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया लापरवाही और गुणवत्ता युक्त सामग्री विद्यालय में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिले के मैनपुर नवमुड़ा में संचालित आत्मानंद अंग्रेजी  स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रभात मलिक ने  कम्प्यूटर कक्ष के रख रखाव ,लैब कक्ष में पानी, बिजली पावर सप्लाई व्यवस्था नही होने के साथ ही गलत तरीके  सीढ़ियो के निर्माण पर फटकार भी लगाई और एक सप्ताह के भीतर पूरी व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया , लैब भवन में  इनवाईटर के लिए स्टीमेट तैयार करने को कहा है। कलेक्टर ने शख्त लहजे में कहा लैब भवन बना है तो इसका फायदा बच्चो को मिलना चाहिए यह सिर्फ दिखाने के लिए नही होना चाहिए, इस दौरान फर्नीचर एवं अन्य सामाग्री के घटिया स्तर को भांपते हुए कलेक्टर ने कहा गुणवत्तायुक्त सामाग्री यहां लगाया जाये इसमें कोई समझौता नही होना । कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिय विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक,  लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा दूसरे प्राईवेट स्कूलो से भी बेहतर सुविधा इस विद्यालय में मिलना चाहिए,उन्होने कहा इस विद्यालय को माॅडल स्कूल के रूप में सर्व सुविधायुक्त के साथ बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।इस दौरान कमार बहुल्य ग्राम बेहराडीह  पहुंचने पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा वृक्षा रोपण कार्य किया जा रहा है फैंसिंग सीमेंट का पोल घटिया स्तर के होने के कारण कलेक्टर ने नाराजगी जताई।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments