HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, तत्काल निराकरण के...

Video: जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

फारुख मेमन गरियाबंद। जनचौपाल में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे 65 नागरिकों की समस्या जिलाधीश नम्रता गांधी ने सुनकर के तत्काल हल करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को देते हुए उन्होंने कहा कि 7 दिनों के अंदर इन समस्याओं के निराकरण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया एवं जिला अधिकारी मौजूद थे। जन चौपाल में
आज ग्राम कोसमी (द) के ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैब टेक्नीशियन की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। मैनपुर अंतर्गत ग्राम गराहाडीह, कोदोखार, डोंगरीपारा, बीचपारा के ग्रामीणों ने सौर ऊर्जा से संचालित सोलर लाईट नहीं जलने की शिकायत की। ग्राम बेगरपाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त करने बाबत, ग्राम सुरसाबंाधा उप स्वास्थ्य केन्द्र में बहुद्देशीय कार्यकर्ता पदस्थ करने बाबत, चारागाह भूमि का स्थल निरीक्षण कर आरक्षित करने बाबत् ग्रामीणों ने आवेदन दिया। ग्राम पोंड के ईश्वरी मारकंडे ने आर्थिक सहायता हेतु आवेदन दिया। वहीं गरहाडीह एवं गोना के ग्रामीणों ने वन अधिकार पत्र हेतु आवेदन दिया। ग्राम खरखरा के सरस्वती सूर्यवंशी ने उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र हेतु एवं ग्राम देवझर अमली के ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला स्कूल भवन की मांग किये है। इसी तरह जनचौपाल में राशनकार्ड ,आवास आदि के आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को समय-सीमा में आवश्यक कार्रवाई कर निराकरण के निर्देश दिए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments