जिले में पीएससी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग पुन: शुरू
7 दिसंबर से लगेंगी क्लास नए-पुराने परीक्षार्थी अकादमी में कर सकते है सम्पर्क
महासमुंद 5 दिसम्बर 2020/- अगर आप प्रशासनिक अफसर बनना चाहते हैं, महासमुंद जिला प्रशासन आपके सपने को साकार करने जा रही है।
दरअसल, जिला प्रशासन पुनः पीएससी प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग क्लास शुरू करने जा रही है। ये क्लास 7दिसंबर से शुरू होगी।
पुराने विद्यार्थी शीघ्र क्लास में उपस्थिति हेतु कोचिंग के समन्वयक को सूचित करेगे साथ ही नए विद्यार्थी निःशुल्क कोचिंग नवकीरण अकादमी के कार्यालय जिला ग्रंथालय भवन मिडी स्टेडिम परिसर महासमुन्द में आकर अपना पंजीयन करा सकते है।
पंजीयन 6 दिसंबर से शुरू है । अधिक जानकारी के लिए समन्वयक ईश्वर चंद्राकर से सम्पर्क किया जा सकता है । उनका मोबाइल नम्बर 9977462314 है।
मालूम हो कि जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा जिला खनिज न्यास मद से 1 नवम्बर 2019 को संचालित निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को पीएससी प्री की कोचिंग देना प्रारंभ किया गया।
तब यह दो पालियों प्रथम पाली मॉर्निंग प्रातः 7 से 10 और शायं 4 से 7 बजे तक में 292 विद्यार्थियों को पीएससी प्री की कोचिंग प्रथम चरण में दी गई । निःशुल्क कोचिंग नवकिरण में पीएससी प्री के 275 एवं पीएससी मैंस के 42 कुल 317 विद्यार्थियों को कोचिंग दिया जा रहा था।
किन्तु कोरोना महामारी कोविड 19 के कारण मार्च से कोचिंग को सरकारी गाइड लाइन के कारण अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था।
जिसे 26 नवम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 की नोटिफिकेशन आने के बाद तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के मांग एवं हित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देशानुसार और नोडल अधिकारी भागवत जायसवाल, महासमुन्द मार्गदर्शन में 7 दिसम्बर से पुनः खोला जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस कोचिंग में पीएससी प्री की कक्षा को प्रारंभ किया जा रहा है।
पीएससी प्री की तैयारी में जुटे नवकिरण के पुराने अध्ययनरत परीक्षार्थी सहित नए परीक्षार्थियों को कोविड 19 के दिशा – निर्देशों का पालन कर इस कक्षा में शामिल किया जाएगा ।